पाटन के समी वधियार पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से बाइकर घायल

एक्सीडेंट: सामी के पास कार की टक्कर से बाइकर घायल।

सामी वधियार पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से बाइकर घायल

बहुच राजी तालुका के खंभेल गांव के सागर भाई बाब भाई चौहान अपने गांव से बाइक पर राधनपुर BOB बैंक में मीटिंग के लिए जा रहे थे, जब सामी वधियार पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो राधनपुर की तरफ से आ रही एक अर्टिगा कार ने अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गए।

चोट लगने की वजह से उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। इस बारे में साग भाई चौहान ने अर्टिगा कार के ड्राइवर के खिलाफ सामी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।