पाटन कॉलेज में थैलेसीमिया टेस्ट कैंप लगाया गया: 360 स्टूडेंट्स का ब्लड टेस्ट हुआ, हेल्थ अवेयरनेस दी गई।

पाटन कॉलेज में थैलेसीमिया टेस्ट कैंप लगाया गया: 360 स्टूडेंट्स का ब्लड टेस्ट हुआ, हेल्थ अवेयरनेस दी गई।

स्टूडेंट्स में हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने और हेरेडिटरी थैलेसीमिया बीमारी का जल्दी पता लगाने के लिए पाटन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, काटपुर में थैलेसीमिया टेस्ट कैंप लगाया गया। यह कैंप NSS यूनिट और रेड क्रॉस सोसाइटी की मिली-जुली पहल पर लगाया गया था।

मंगलवार, 25 नवंबर, 2025 को लगाए गए इस कैंप में कुल 360 स्टूडेंट्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और अपना ब्लड टेस्ट करवाया। रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने सभी मेडिकल सावधानियों, सैनिटाइजेशन और सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए टेस्ट किए।

इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) बी. जे. शाह और NSS प्रोग्राम ऑफिसर मौजूद थे। उन्होंने स्टूडेंट्स को थैलेसीमिया के बारे में अवेयर किया और हेल्थ चेक-अप, हेरेडिटरी बीमारियों का पता लगाने और स्टूडेंट्स की ज़िंदगी में हेल्थ अवेयरनेस की भूमिका के बारे में बताया।