हारिज पुलिस ने बैंक लोन अवेयरनेस कैंप लगाया: सूदखोरों से बचने के लिए अलग-अलग सरकारी स्कीमों की जानकारी दी गई।

हारिज पुलिस ने बैंक लोन अवेयरनेस कैंप लगाया: सूदखोरों से बचने के लिए अलग-अलग सरकारी स्कीमों की जानकारी दी गई।

हारिज पुलिस ने P.I. नीरव शाह की गाइडेंस में बैंक लोन अवेयरनेस कैंप लगाया। इस कैंप में शहर के सभी बैंकों के ऑफिसर मौजूद थे और उन्होंने लोगों को अलग-अलग सरकारी स्कीमों के तहत मिलने वाले लोन के बारे में गाइडेंस दी।

इस प्रोग्राम का मुख्य मकसद सूदखोरों के शोषण को रोकना था। सूदखोर ज़्यादा इंटरेस्ट रेट लेकर ज़रूरतमंद परिवारों का फ़ायदा उठाते हैं, जिसकी वजह से सुसाइड और क्रिमिनल घटनाएं होती हैं। कैंप में वर्किंग क्लास के लिए विश्वकर्मा लोन, स्वनिधि लोन, घर पर सोलर स्कीम के लिए लोन, एग्रीकल्चर लोन और एनिमल हस्बैंड्री लोन जैसी अलग-अलग स्कीमों के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई। हारिज के अलग-अलग बैंकों के ऑफिसर ने मौजूद लोगों को ये लोन लेने का प्रोसेस और इसके फ़ायदे समझाए।

इस प्रोग्राम में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया और HDFC के मैनेजर विजयभाई व्यास, बैंकों के मैनेजर और पुलिस स्टाफ मौजूद थे। इस कैंप में बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने भी हिस्सा लिया।