पाटन में 8 करोड़ रुपये की लागत से 15 महीने में बनकर तैयार होगा सदाराम गर्ल्स हॉस्टल: हॉस्टल बिल्डिंग के लेआउट की भी घोषणा

पाटन में 8 करोड़ रुपये की लागत से 15 महीने में बनकर तैयार होगा सदाराम गर्ल्स हॉस्टल: हॉस्टल बिल्डिंग के लेआउट की भी घोषणा

पाटन में सदाराम सेवा समिति ने 8 करोड़ रुपये की लागत से गर्ल्स हॉस्टल का काम शुरू कर दिया है। जिसमें 500 लड़कियों के रहने और खाने का फ्री इंतज़ाम किया गया है। 6 मंज़िला हॉस्टल में 500 लोगों के बैठने की जगह वाली लाइब्रेरी होगी। इसमें जिम, लिफ्ट, सोलर और CCTV कैमरे और 24 घंटे सिक्योरिटी होगी। इसके साथ ही, दूसरे समुदायों की 25 परसेंट लड़कियों को भी फ्री एडमिशन मिलेगा, ऐसा सदाराम सेवा समिति के सदस्य डॉ. मनोज ठाकोर ने कहा। हॉस्टल बिल्डिंग के लेआउट की भी घोषणा कर दी गई है। और इस बिल्डिंग का काम अगले 15 महीनों में पूरा हो जाएगा। #