सामी में संविधान दिवस समारोह: तालुका लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी ने संवैधानिक मूल्यों पर ज़ोर दिया।

सामी में संविधान दिवस समारोह: तालुका लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी ने संवैधानिक मूल्यों पर ज़ोर दिया।

सामी तालुका लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी ने आज सामी गाँव के अंबेडकर चौक पर संविधान दिवस के मौके पर एक प्रोग्राम किया। इस प्रोग्राम का मुख्य मकसद भारतीय संविधान के मूल्यों और नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना था। प्रोग्राम की शुरुआत दीप जलाकर हुई।

इस मौके पर तालुका पंचायत प्रेसिडेंट संजयभाई दवे खास तौर पर मौजूद थे। उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान, भारतीय संविधान की खासियतों और बराबरी, न्याय और संवैधानिक मूल्यों पर गाइडेंस दिया।

सामी तालुका लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी के जस्टिस मित्र मुस्तफा एच. मेमन (PLV) ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया, समाज में शिक्षा और जागरूकता की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और युवाओं को संवैधानिक मूल्यों को अपनाने के लिए मोटिवेट किया।

प्रोग्राम के दौरान, समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले जाने-माने लोगों को बाबासाहेब अंबेडकर और उनके जीवन की तस्वीर वाले पंच तीर्थ के पैम्फलेट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह प्रोग्राम का खास आकर्षण था।

इस प्रोग्राम में सामी तालुका पंचायत के प्रेसिडेंट संजयभाई दवे, सामी ग्राम पंचायत के मेंबर श्री नटवरलाल पंड्या, यूथ लीडर दिलीपजी ठाकोर, त्रिकमभाई परमार और कई दूसरे बड़े लोग और गांव वाले मौजूद थे। सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया और उनके लिए रिफ्रेशमेंट का भी इंतज़ाम किया गया। आखिर में, सामी तालुका लीगल सर्विस अथॉरिटी के जस्टिस मित्र भीखालाल एम. परमार ने धन्यवाद दिया।