121 से ज़्यादा भक्त पैदल संघ में शामिल हुए: 12वीं बार, हारिज से सामी क्षेत्रपाल दादा मंदिर के लिए रवाना।

121 से ज़्यादा भक्त पैदल संघ में शामिल हुए: 12वीं बार, हारिज से सामी क्षेत्रपाल दादा मंदिर के लिए रवाना।

संघ 12वीं बार हारिज से सामी के लिए ठक्कर समाज के कुलदेव क्षेत्रपाल दादा के मंदिर के लिए निकला है। मगशर सुद पंचम को हुई इस पदयात्रा में 121 से ज़्यादा भक्त शामिल हुए। यह परंपरा बाकाभाई ठक्कर (पारसमनी चाय वाले) ने शुरू की थी।

सोमवार को हारिज के क्षेत्रपाल दादा मंदिर में दादा के रथ की आरती करने के बाद संघ निकला। DJ म्यूजिक की धुन और म्यूजिक की धुन पर यह संघ पूरे हारिज मार्केट से गुजरा। संघ सोमवार रात को सामी पहुंचेगा, मंगलवार मगशर सुद पंचम को दर्शन का लाभ लेगा और दोपहर में भोजन-प्रसाद लेकर वापस आएगा। यह पैदल जुलूस बाकाभाई ठक्कर (पारसमणि चा), राजूभाई ठक्कर (मशीनरी वाला), बाबूभाई बंगाड़ी वाला और पूरे अखानी परिवार ने आयोजित किया। बड़ी संख्या में भक्त उत्साह से इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए।