MLA बलवंतसिंह राजपूत की सिफारिश पर काकोशी के भील समुदाय को दाह संस्कार के लिए ज़मीन दी गई।*

*MLA बलवंतसिंह राजपूत की सिफारिश पर काकोशी के भील समुदाय को दाह संस्कार के लिए ज़मीन दी गई।*

डेलीगेट बाबूभाई भील और नेताओं ने MLA बलवंतसिंह राजपूत की सिफारिश के साथ कलेक्टर से काकोशी में रहने वाले आदिवासी भील समुदाय के लिए अलग से श्मशान घाट देने की मांग की थी। सरकार ने यह मांग मान ली और आज कलेक्टर ऑफिस ने उन्हें ज़मीन देने का लेटर सौंप दिया, जिसके लिए काकोशी के भील समुदाय ने सरकार और MLA बलवंतसिंह राजपूत का शुक्रिया अदा किया है।