इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप - 2025 में जम्मू मण्डल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप - 2025 में जम्मू मण्डल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

21 नवंबर से 24 नवंबर तक प्रतिष्ठित इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप - 2025 का सफल आयोजन देहरादून में किया गया। यह प्रतियोगिता जम्मू मण्डल के लिए गर्व का अवसर बनी, जिसमें जम्मू मण्डल के एक उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में अपने अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और कठोर मेहनत के बल से एक पदक प्राप्त कर शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। इन खिलाड़ियों ने न केवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि उत्तर रेलवे, जम्मू मण्डल का नाम राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल किया है। साथ ही उत्तर रेलवे की टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिसमें जम्मू मण्डल के खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गौरव शर्मा ने जम्मू मंडल के सीसीटीसी पद पर तैनात है। जिन्होंने 398 kg वेट उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने खिलाड़ियों को अपनी कौशलता का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई देता है, साथ ही भविष्य में इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पटल पर मंडल का नाम अंकित करने के लिए शुभकामनाएं देता है।