मुरादाबाद। लघु उद्योग भारती मुरादाबाद ने अग्निशमन विभाग को किया सम्मानित......

मुरादाबाद में अग्निशमन विभाग को लघु उद्योग भारती मुरादाबाद ने अग्निशमन विभाग के सीएफओ डॉ डॉ आर के पाण्डेय और मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा एफएसएसओ मोहित कुमार को लघु उद्योग भारती ने मुरादाबाद ने पूरे अग्निशमन विभाग को सम्मानित किया यह आग 26 अक्टूबर को परी रेस्टोरेंट एण्ड कैफे रामपुर रोड पर लगी आग में 16 लोगों को बचाया गया था और जिसमें 1 पशु को बचाया गया था और और साथ ही सभी मुरादाबाद में सभी लोग अग्निशमन विभाग की प्रशंसा करते हुए बधाई दे रहे हैं।