साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला आयोजित*

बस्तर!शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आसना में बुधवार को साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कादंबरी के सौजन्य से साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साइबर एक्सपर्ट डॉक्टर संतोष मानिकपुरी ने छात्रों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सरल और प्रभावी ढंग से प्रदान की।

मानिकपुरी ने बच्चों को बताया कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल का उपयोग करते समय सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अंजनस कल को ना उठाने की हिदायत देते हुए कहां की अब ओटीपी के बिना भी साइबर फ्रॉड हो रहे हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध कल को अधिकतम 20 सेकंड में काट दें। उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड, महिलाओं से जुड़े साइबर अपराध और डेटा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कादंबरी की अध्यक्ष कर्मजीत कौर ने की। उन्होंने संबोधन में अपने आसपास घटित साइबर फ्रॉड के उदाहरण सजा कर छात्रों को जागरूक रहने की सलाह दी। कार्यशाला का संचालन उर्मिला आचार्य ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सरिता पांडे ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष बाजपेई, प्राचार्य जमुना ठाकुर, रमेश उपाध्याय, नंदा गायत्री आचार्य, अनित राज, रेखा कुमार, पी साधन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।