एटा: विश्व हिंदू परिषद के अरविंद चौहान ने गौशाला की जमीन को कब्जामुक्त कराने पर किया जिलाधिकारी का आभार व्यक्त।

*एटा: विश्व हिंदू परिषद के अरविंद चौहान ने गौशाला की जमीन को कब्जामुक्त कराने पर किया जिलाधिकारी का आभार व्यक्त।*

*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*

एटा,21नवम्बर। विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त के सह विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट आदेश हैं कि निराश्रित गोवंशों को गौशाला में पहुंचाया जाये तथा चारागाह की जमीन खाली कराकर उसमे हरे चारे की व्यवस्था की जाये लेकिन इस आदेश का पालन पूरे ब्रज प्रान्त में सिर्फ जिलाधिकारी महोदय एटा प्रेम रंजन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी एटा डाॅ नागेन्द्र नारायण मिश्र ने जनपद एटा मे लागू करा दिया है तथा शीतलपुर ब्लाक में मिलिक बन्हैरा गोशाला से लगी 32 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराकर उसमे कुछ हिस्से मे बरसीम की बुवाई करा दी गई है।
� � � �श्री चौहान ने कहा है कि जिलाधिकारी महोदय एटा व मुख्य विकास अधिकारी एटा की तरह पूरे ब्रज प्रान्त में अगर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने लगे तो चारागाह की जमीन हर �जिले मे पडी हुई है अगर दबंगो से कब्जा मुक्त करा दी जाये तो गोशालाओ में निराश्रित गोवंशो को हरे चारे की समस्या नहीं होंगी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का जो सपना है कि निराश्रित गोवंशो को गोकशी से बचाकर गोशालाओ में संरक्षित कराया जा रहा हैं वह सपना भी पूरा हो जायेगा।माननीय
मुख्यमंत्री जी पहली बार सत्ता में आये तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कट्टीघरो पर रोक लगाई तथा गोवंशो को सुरक्षित कराया तथा गोवंशो के आशीर्वाद से दुबारा पुनः सत्ता में आये जव कि विपक्ष गोवंशो को लेकर चिल्लाता ही रहा कोई फर्क नहीं पड़ा तथा पुनः सत्ता में आये।
� �श्री चौहान ने कहाँ कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत गाय किसान के खूँटे पर भी रह सकती है बैसे भी गाय किसान के खूँटे पर ही सुरक्षित है।इसलिए पशु पालन विभाग के द्वारा गाँवों में प्रचार प्रसार के माध्यम से सरकार की योजनाओं को बताना चाहिए ताकि किसानों को उसका लाभ मिले तथा गाय किसान के खूँटे तक पहुंचे।लेकिन कुछ तथाकथित लोग सरकार की छवि खराब करने में जुटे हुए हैं तथा पूर्व की सरकारों में गोवंश कट्टी घरों में चला जाता था जिसके कारण गोवंश दिखाई नहीं देता था।
� � �श्री चौहान ने कहाँ कि मुख्य विकास अधिकारी एटा द्वारा काफी रुचि ली जा रही है तथा वह गोवंशो को लेकर काफी चिंतित भी रहते हैं तथा उनके द्वारा गोशालाओ का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है जिसके कारण पहले से काफी सुधार हो रहा है तथा शीतलपुर ब्लाक के मिलिक बन्हैरा गोशाला से लगी चारागाह की जमीन पर बरसीम की बुवाई करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता श्री अरविंद सिंह चौहान ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।