आदेश ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन।

आदेश ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन नरायनपुर टिकरी में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बरखेड़ा विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्ता नंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजू पाठक भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। शिविर में 110 स्काउट गाइड ने भाग लिया सभी स्काउट गाइड ने शिविर में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाया। शिविर के दौरान स्काउट और गाइड ने टीम वर्क, नेतृत्व और समुदाय सेवा के बारे में सीखा और जन जागरुकता रैली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण , सड़क सुरक्षा व साइबर सुरक्षा इत्यादि विषय पर उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया जिसमें बरखेड़ा थानाध्यक्ष एस सी पाठक मौजूद रहे समारोह के दौरान स्काउट्स और गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नृत्य गीत और नाटक शामिल रहे स्काउट गाइड को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद द्वारा पुरस्कृत किया गया बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्काउट गाइड को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ मनोज सिंधी, कालेज के ट्रस्टी नीरज सिंह सचिव इंजीनियर अरविंद गंगवार,डीएल एड प्रधानाचार्य डा अश्विनी भटनागर , आईटीआई प्रधानाचार्य निमित्त शर्मा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष उदय प्रकाश सहित समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षु कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।