हरदोई और गोरखपुर के बीएसए हटाए गए, हरदोई के विजय प्रताप सिंह बने मैनपुरी डायट के उप प्राचार्य, राज्यपाल के विशेष सचिव ने जारी किया आदेश

हरदोई। प्रदेश सरकार ने बुनियादी शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। हरदोई और गोरखपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को उनके पदों से हटा दिया गया है। दोनों अधिकारियों को अब डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में उप प्राचार्य के पद पर नई तैनाती दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार, हरदोई के बीएसए विजय प्रताप सिंह को मैनपुरी डायट में उप प्राचार्य के पद पर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर के बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह को हरदोई डायट में उप प्राचार्य के रूप में तैनात किया गया है। यह आदेश राज्यपाल के विशेष सचिव द्वारा जारी किया गया है।
विजय प्रताप सिंह का हरदोई में कार्यकाल हमेशा चर्चा में रहा। उनके कार्यकाल में कई बार विवाद सामने आए, फिर भी उन्होंने अपनी कार्यशैली और प्रभाव से विभाग में एक अलग पहचान बनाई। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 2024 को भी उनका तबादला किया गया था, लेकिन उस समय वे सरकारी वाहन और सीयूजी नंबर लेकर चले गए थे, जिससे विभाग में हलचल मच गई थी।
बरेली में मनोवैज्ञानिक पद पर तैनात रतन कीर्ति को उस समय हरदोई का बीएसए बनाया गया था, लेकिन विजय प्रताप सिंह ने चार्ज नहीं सौंपा। रतन कीर्ति ने शासन तक गुहार लगाई, फिर भी 15 दिन तक उन्हें प्रभार नहीं मिला।
बताया जाता है कि पूर्वांचल के एक बड़े राजनीतिक नेता से करीबी संबंधों के चलते विजय प्रताप सिंह ने दोबारा हरदोई बीएसए का पद हासिल कर लिया था। उनके कार्यकाल के दौरान एक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोप भी काफी सुर्खियों में रहे थे।