स्मार्ट मीटर से मिलेगी लोगों को राहत स्मार्ट मीटर को लेकर बहकावे में ना आए उपभोक्ता

स्मार्ट मीटर लेकर तमाम लोग का भ्रांतियां फैला रहे हैं उपभोक्ताओं को ऐसे लोगों के बहकावे मे नहीं आना चाहिए स्मार्ट मीटर लगवाने हैं उपभोक्ता को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है नगर में अब तक के तमाम मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाएा जा चुके हैं अभी तक नगर मे कोई गंभीर समस्या नही आयी है। आज अम्बिका पुरम मे 72 स्मार्ट मीटर लगाए गये। जिसका कुछ उपभोक्ता द्वारा वीरोध किया गया है। जिससे उपखण्ड अधिकारी अवर अभियंता ने नगर के प्रशासन ने अधिक जानकारी दि और समझाया जिससे उपभोक्ता उनकी बात समझी और मीटर लगाया मीटर के फायदे भी बताया

1 गलत बिल

मनमुताबिक बिल बनवाना

मीटर रीडर का ना आना

इस सब चीजों से छुटकरा मिल जायेगा।