सीतापुर के  तत्वाधान मे जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला जी के निर्देशन में अलाउद्दीन व नूर आलम के द्वारा राजकुमार शिक्षण संस्थान सेखनापुर ब्लॉक बेहटा सीतापुर में दो

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत मेरा युवा भारत सीतापुर के तत्वाधान मे जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला जी के निर्देशन में अलाउद्दीन व नूर आलम के द्वारा राजकुमार शिक्षण संस्थान सेखनापुर ब्लॉक बेहटा सीतापुर में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 नवम्बर 2025 से 8 नवम्बर 2025 तक किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग, लंबी कूद बालक वर्ग , दौड़ बालक वर्ग, बालिका वर्ग, बैडमिंटन बालिका वर्ग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया यह पुरस्कार समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत विजय मिश्रा द्वारा एवं राजकुमार गौतम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राजकुमार गौतम जी बी.एम. इंस्टिट्यूट शाहपुर के प्रबंधक शोएब अली के द्वारा विजेता बालक बालिकाओं को प्रदान किया गया बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भगत सिंह टीम सेखनापुर विजेता टीम रही ,जिसके कैप्टन अमन कुमार रहे, बालक वर्ग कबड्डी मैं चंद्रशेखर टीम शाहपुर उप विजेता रही, जिसके कैप्टन शोभित कुमार रहे, बालिका वर्ग कबड्डी में रानी लक्ष्मीबाई टीम सेखनापुर विजयी रही जिसकी कैप्टन अनुष्का चौधरी रही ,बालिका वर्ग कबड्डी में रानी दुर्गावती टीम गहबड़ा उप विजेता रही ,जिसकी कैप्टन मुस्कान वर्मा रही ,बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में नितेश कुमार को प्रथम स्थान ,कुलदीप कुमार को द्वितीय स्थान ,अभिषेक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में सविता राज को प्रथम स्थान ,अंशिका देवी को द्वितीय स्थान, रुचि देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद बालक वर्ग में नितेश कुमार को प्रथम स्थान ,शोभित कुमार को द्वितीय स्थान, अभिषेक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।बैडमिंटन बालिका वर्ग में प्रियांशी गुप्ता को प्रथम स्थान तथा इरम खातून को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । सभी खेलकूद प्रतियोगिता रेफरी अरुण मिश्रा जी के द्वारा कराई गयी! इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जी ने सभी बच्चों को खेल के बारे में जानकारी दी और खेल के बारे में बताया कि खेल खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और हमारा मन एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है प्रबंधक जी ने बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करने के लिए उन्हें खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी उन्होंने बताया खेल के द्वारा ही हम अपने मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं और लंबी उम्र प्राप्त कर सकते हैं खेल में राजकुमार गौतम शिक्षण संस्थान के सभी अध्यापकों सहित प्रधानाचार्य जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमे प्रधानाचार्य श्री देशराज जी अरुण कुमार मिश्रा अरुण पांडे, प्रमोद मिश्रा, मुकेश जी, अनिल राज जी ,अंकित शुक्ला जी ,विकास वर्मा जी ,एराजजी ,संध्या जी ,गुड़िया जी, गुड़िया कश्यप जी ,निशा जयसवाल जी पूनम जी आदि ने परिश्रम कर खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराया सभी को मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक जी के द्वारा ट्राफियां प्रदान की गई आए हुए मुख्य अतिथियों एवं प्रबंधक जी को स्मृति चिन्ह देकर अलाउद्दीन, नूर आलम के द्वारा सम्मानित किया गया