पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक,मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई मिली, हत्या या आत्महत्या मे उलझी पुलिस। 

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक,मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई मिली,
हत्या या आत्महत्या मे उलझी पुलिस।

पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम अलियापुर मे 18 वर्षीय युबक घर मे एक कुंडे मे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है।सूचना पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने मृतक युवक के शब को कुंडे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गाँव अलियापुर निवासी पीतमराम का पुत्र देवदत्त 18 वर्ष का घर में ही एक कुंडे से लटका हुआ पाया गया।आज सुबह जानकारी होने पर देखा गया है घर के मुख्य दरबाजा की कुंडी बाहर से बन्द होना संदिग्ध लग रहा हैं।बहीं अभी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नही की गई हैं। आपको बता दें मृतक तीन भाई थे दो बड़े भाई लालाराम ब रीतराम देहरादून मजदूरी करने गये हुये हैं।जबान बेटे के शव को देख माता पिता की चीख पुकार से आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गये।युबक की अचानक मौत से सभी आश्चर्यचकित है।सूचना पर पहुची ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।बरखेड़ा पुलिस इस घटना में युवक के द्वारा आत्महत्या मान रही है।थाना प्रभारी बरखेड़ा परमेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया है अलियापुर गांव में एक युवक के द्वारा फांसी पर लटके होने की सूचना मिली थी,मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,प्रथम दृश्यत्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।