जिन्होंने शिक्षा के दम पर रोशन किया क्षेत्र का नाम, उनका किया हैप्पीनेस फाउंडेशन ने सम्मान

खबर श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से है यहां के होनहार सितारे जिन्होंने अपनी लग्न व मेहनत के दम पर आर ए एस परीक्षा में चयनित होकर न केवल इलाके का नाम रोशन किया साथ ही साथ अनेकों युवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने प्रज्जवल बिशनोई व दिव्या मुंजाल को शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष हैप्पी शर्मा ने बताया की शहर के लिए यह गौरव की बात है की यहाँ के छात्र छात्राएँ आज इस मुकाम पर पहुंचकर हमारे शहर श्रीकरणपुर का नाम रोशन कर रहें है। यहां के युवा पढ़ाई व अन्य क्षेत्रों में जब भी कोई ऐसा कार्य करते हैँ तब संस्थाएं भी आगे आकर इनका सम्मान करती है जिससे अन्य बच्चों को भी कुछ अच्छा करने का हौसला मिलता है।

इस मोके पर संस्था के पवन शर्मा, सुशील बिलंदी, मनीष शर्मा, ललित गहलोत, सन्नी बत्रा व रवि इटकान ने हार्दिक बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।