महाप्रबंधक अमिताभ ने किया रतनगढ़ से डेगाना सेक्शन का निरीक्षण

महाप्रबंधक अमिताभ ने किया रतनगढ़ से डेगाना सेक्शन का निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशनों का किया बारीकी से निरीक्षण

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बुधवार को रतनगढ़ से डेगाना सेक्शन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यालय एवं जोधपुर मंडल के रेल प्रबंधक श्री अनुराग त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक अमिताभ ने रतनगढ़ से डेगाना के बीच रेलमार्ग पर सेफ्टी से जुड़े पहलुओं, तकनीकी कार्यों, निर्माणाधीन अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों, स्टेशन स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जोधपुर मंडल के सुजानगढ़, डीडवाना एवं डेगाना स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकसित कार्यों का बारीकी से निरीक्षण कर निर्माणाधीन स्टेशन भवनों का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़िहारा, तालछापर, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, खुनखुना, छोटी खाटू एवं बड़ी खाटू स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, किसान महासभा, संघर्ष समिति, रेल विकास समिति एवं सामाजिक संगठनों द्वारा महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया तथा स्टेशन उन्नयन एवं ट्रेनों के ठहराव से संबंधित मांगों के ज्ञापन सौंपे गए। महाप्रबंधक ने ज्ञापनों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित कार्य लगभग सभी स्टेशनों पर पूर्ण हो चुके हैं, और जिन स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है, उन्हें शीघ्र ही समय पर पूरा कर लिया जाएगा। जिनमें फुटओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, दिव्यांगजन के सुलभ सुविधा, छोड़े प्रवेश द्वार, अतिथि कक्ष बढ़े वेटिंग रूम से लेकर फुल स्पेस पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब रेलवे स्टेशन अपग्रेड होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जिनसे यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

डेगाना संरक्षा संवाद

इसके उपरांत डेगाना स्टेशन पर महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों से सेफ्टी संवाद किया तथा परिचालन के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन एवं सावधानीपूर्वक कार्य निष्पादन पर बल दिया। इस संरक्षा संवाद में इंजीनियरिंग, रनिंग स्टाफ, यांत्रिक, परिचालन, सिग्नल, टेलीकॉम एवं संरक्षा विभागों के रेल कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी और अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर अनुराग त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जितेंद्र, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सीमा शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मदन राम देवड़ा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के. कृष्ण कुमार, मंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. आर. बुनकर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक-पॉवर) जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक) अमित स्वामी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा सहित मंडल एवं मुख्यालय के अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।