जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन

त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04833, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.11.25 को (01 ट्रिप) जोधपुर से 06.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.00 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04834, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.11.25 को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 05.25 बजे आगमन व 05.40 बजे प्रस्थान कर 11.25 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।