जन कल्याण के उद्देश्य से छठमहापर्व के शुभ अवसर पर 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा का आयोजन

जन कल्याण के उद्देश्य से छठमहापर्व के शुभ अवसर पर 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा का आयोजन हुआ है जिसके मुख्य आयोजक श्री कृष्ण झा जी एवं मुख्य सेवादार श्री विकास सिन्हा जी,
राजीव मिश्रा जी, अजय पाण्डेय जी, वरिंदर जी, राज कुमार चौरसिया जी, राजिंदर पंडित जी, शिव कुमार जी, सुरेंद्र साहू सीताराम कुशवाहा मनोहर लाल नरसिंह वर्मा रविप्रकाश मिश्रा शिव कुमार यादव अजय तिवारी एवं राधेकृष्ण मैनेजिंग सोसाइटी के सभी सदस्यों का निरंतर बड़ा सराहनीय सहयोग रहा है|

कथा व्यास श्री मनोज जी महाराज (जो मिथिला धाम से आए है) ने भगवान शिव की महिमा का अति उत्तम प्रवचन किया जिससे सभी श्रोता जन भावविभोर हो गए. महाराज जी ने आगे बताया कि भगवान शिव ने कहा कि जो संसार की आशा छोड़कर सिर्फ मेरे आश्रय रहता है मैं उसके सभी मानसिक दुखो का नाश कर देता हू I हर भक्त को एक दीक्षा गुरु जरूर बनाना चाहिए और गुरु मंत्र का निरंतर जाप करना चाहिए जिस से अगला जनम मनुष्य का मिलता सुनिश्चित हो जाता है अन्यथा अगले जनम में पशु योनि मिलता है|