हीरापुर दुही के किसानों को नहीं मिला मुआवजा तहसील में किया प्रदर्शन केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन किसान नेता देवस्वरूप पटेल को सौंपा।

बीसलपुर तहसील के ग्राम हीरापुर दुही सहित कई गांव के अन्नदाता वह किसान भाई जिनकी बाढ़ में फसले नष्ट हुई थी उनमें जिनको मुआवजा नहीं मिल पाया उसकी अपनी परेशानी का प्रार्थना पत्र हमारे नाम से एवं किसान भाइयों ने अपने जन सांसद भारत सरकार मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी के नाम से हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया जिसे किसान हित में श्री जितिन प्रसाद जी ने गंभीरता से लेते हुए मुझे अभिलंब समाधान करने के लिए उप जिलाधिकारी बीसलपुर से वार्ता करने को कहा सभी किसान भाइयों को निष्पक्षता से नष्ट फसलों को मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम बीसलपुर महोदय से मेरे द्वारा वार्ता कर सभी किसान भाइयों को उप जिलाधिकारी से मिलने भेजा एसडीएम ने कहा कि कोई भी तहसील क्षेत्र का एक भी किसान भाई बाढ़ राहत के मुआवजा जो फसल नष्ट हुई है वह नहीं छोड़ा जाएगा यही निर्देश श्री जितिन प्रसाद जी के हैं और यही केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां हैं जिसकी फसल नष्ट हुई है सभी को सरकारी नियमों के अनुरूप उनको मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा उप जिला अधिकारी बीसलपुर ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में हीरापुर दुही में वर्तमान एवं पूर्व लेखपाल को प्रत्येक किसान के खेत में जाकर घाटा संख्या एवं धान का कितना रकबा था उसकी जांच आख्या अभिलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उप जिला अधिकारी से मिलने वाले बाढ़ पीड़ित किसानों में रामप्रताप गंगवार अनिल कुमार पीयूष कुमार मनीष कुमार सुरेश कुमार भजनलाल रमेश गंगवार महेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे किसानों ने किसान नेता देव स्वरूप पटेल से वार्ता करने से पूर्व तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था।