केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अमरिया के गांव मुगला खेड़ा में सुनी जनसमस्याएं संचालन किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने किया।

अमरिया के ग्राम मुंगला खेड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने जनसंबाद में समस्याएं सुनते अधिकारियों को निर्देश दिए मुगल खेड़ा से फरीदपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कराने सीएमओ को शिवर लगाने के लिए मुलाखेड़ा में कहा गया जो कल 31 अक्टूबर को सुबह लगाया जाएगा विद्युत की समस्या पर भी लोगों की समस्या रखी जन संवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष लेखराज भारती मानसिंह राठौर प्रधान छत्रपाल पाल गंगवार सतनाम सिंह हरिशंकर श्रीवास्तव महेंद्र पाल राजपूत शिव शंकर मौर्य डॉ दिलीप कुमार ग्राम बड़ापुरा में गुरुद्वारा तक की सड़क के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाने कोpwd के अधिकारियो को निर्देश दिए अमरिया में अधिवक्ताओं ने अपनी समस्या रखते हुए ज्ञापन दिया और माननीय जितिन प्रसाद का स्वागत किया करगईना के लोगों ने सड़क मरम्मत करने के लिए समस्या रखी लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम में सोलर लाइट लगवाने के लिए समस्या रखी और ग्राम मुगला खेड़ा में श्मशान भूमि की बाउंड्री कराने के लिए राहुल दीप ने समस्या रखी जिसको शमशान घाट पर बाउंड्री बाल और टीन सैड बनाने के लिए निर्देश जिंदगी में लोगों ने सड़क की मरम्मत करने के लिए समस्या रखी जन संबादाे का संचालन किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने किया कल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद होंगे पटेल जयंती का कार्यक्रम 9:00 बजे गांधी स्टेडियम पीलीभीत से जिला प्रशासन के देखरेख में शुरू होगा किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने सभी से भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है