हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुए घायल, शराब ठेके के सेल्समैन से लूट में थे वांक्षित, तीसरा साथी भी गिरफ्तार

हरदोई में पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है। बीते 17 अक्टूबर को मंगलीपुरवा फाटक के पास शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन राहुल कुमार से कुछ अज्ञात लोगों ने रुपये से भरा बैग लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कराई और शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गुरुवार रात कोतवाली देहात पुलिस इटौली पुल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक पिकअप डाला सीतापुर की ओर से आते दिखा। रोकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा किया तो रंजीतपुरवा के पास बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मेवाराम निवासी जनकपुर और अभिषेक निवासी हरिपुरग्रन्ट गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से एक पिकअप डाला, 14 हजार रुपये नगद, दो तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए। साथ ही पुलिस ने तीसरे आरोपी लव कुमार को 8,500 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया हैं।
सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि दोनों इनामी बदमाश लूट में शामिल थे। खुद को घिरा देखकर उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए। पुलिस टीम की सतर्कता से बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है।