तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ली महिला की जान,दो लोग गंभीर रूप से घायल

पूरनपुर,पीलीभीत। बुधवार दोपहर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में जोगराजपुर-गढ़वाखेड़ा मार्ग पर स्थित नहर पुलिया के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, गांव पताबोझी निवासी सुदामा देवी अपने पति श्रीकृष्णके साथ बाइक से जनपद लखीमपुर खीरी के कुकरास्थित मायके जा रही थीं।उसी दौरान ग्राम शेरपुर बतलइया थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र कालीचरन भी बाइक से उसी मार्ग से गुजर रहे थे।दोपहर करीब तीन बजे जब दोनों बाइकें नहर पुलिया के पास पहुँचीं, तभी सामने से आ रही धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें एक व्यापारी के धान भरे हुए थे,ने तेज रफ्तार में दोनों बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अनिल कुमार बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे फँस गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पूरनपुर पहुँचाया गया।जहाँ चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। लेकिन गंभीर रूप से घायल सुधामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।ग्रामीणों के अनुसार हादसा ट्रैक्टर की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है