किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने फिर पेश की मानवता की मिसाल बने घायलों के मसीहा।

किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने फिर पेश की मानवता की मिसाल।पीलीभीत बरेली हाइवे पर दो घायलों को भिजवाया जिला अस्पताल ।
पीलीभीत बरेली हाइवे पर ललौरीखेड़ा के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में एक थ्री व्हीलर पलट गया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उधर से गुजर रहे किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने घटनास्थल से जहानाबाद थाने को फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया घायलों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह बरेली जनपद के थाना भमौरा के गांव भरतना निवासी आकाश यादव व रामचंद्र हैं जो किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे।