दिवाली पर बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल

बलरामपुर जिले में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया है, सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा दौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ है। बस रायगढ़ से यात्रियों को लेकर झारखंड जा रही थी। तभी कदौरा मिशन स्कूल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल है, सभी घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है।