इस वर्ष भी कलम-दवात पूजन समारोह होगा

लुधियाना!प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लुधियाना शहर में भगवान श्री चित्रगुप्त वेलफेयर फेडरेशन (रजि) के तत्वावधान में कलम-दवात (श्री चित्रगुप्त) पूजन का आयोजन मुंडिया कला लुधियाना स्थित कार्यालय में दिनांक 26/10/2025 को किया जाएगा यह जानकारी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दी । जिसमें बच्चों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना भगवान श्री चित्रगुप्त स्तुति उपरांत "लेखनी-दवात" की पूजा भगवान श्री चित्रगुप्त कथा उपरांत भक्तों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। उपरांत श्री चित्रगुप्त आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ए कलम-दवात पूजन लुधियाना में लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है ।