शासकीय जिला ग्रंथालय के नवीन भवन में अध्ययन प्रारंभ

अम्बिकापुर । जिले के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। शासकीय जिला ग्रंथालय, अम्बिकापुर के नवीन भवन का शुभारंभ आज पीएससी, व्यापंम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के हाथों किया गया। डीएमएफ मद से महज छह माह की अल्प अवधि में तैयार हुए इस आधुनिक भवन के प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को अब बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।

कलेक्टर विलास भोसकर ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के लिए केवल टेबल, रौशनी और पुस्तकों की आवश्यकता होती है। अब यह सब आपको इस नवीन भवन में उपलब्ध है। आगे बढ़ना है तो अपनी मेहनत और लगन को अपना सबसे बड़ा साथी बनाइए। आत्मविश्वास के साथ पढ़िए और लगे रहिए जब तक मुकाम न मिले।अपर कलेक्टर सुनील नायक ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। सफलता अवश्य मिलेगी। हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं, इसलिए सदैव सकारात्मक सोच के साथ अध्ययन करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप, पीडब्ल्यूडी मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री विरेन्द्र चौधरी, डीएमसी श्री सर्वजीत पाठक, एपीसी श्री संजय सिंह, सहित ग्रंथालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मेंविद्यार्थी उपस्थित रहे।