केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दिशा बैठक में विकास कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार।

पीलीभीत को विकसित बनाने को अति महत्त्वपूर्ण दिशा की बैठक में माननीय सांसद पीलीभीत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों की योजनाओं में तेजी लाने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र को लाभ प्रदान करने को गहन समीक्षा बिंदुवार कर निर्देश दिए

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद की पारदर्शी एवं सभी के हितों की स्पष्ट नीतियां उनकी नेक नीयत से पीलीभीत में सभी को निष्पक्षता से न्याय दिलाने एवं धरातल पर विकास की गाथा लिखी जा रहीं हैं जिसकी सराहना करते हुए किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा की पीलीभीत में बरसों बरस विकास के बड़े कार्य नहीं हुए थे डेढ़ वर्ष में कई बड़े विकास के कार्य करा देने के बाद भी अभी भी बहुत कार्य विकास के करने शेष हैं जिसके लिए निरंतर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी प्रयासरत हैं किसान नेता पटेल ने कहा की पीलीभीत में समस्याओं के समाधान की उम्मीद को लेकर लोगों में चेतना अत्यधिक जगी है इसलिए समस्याएं भी सामने अत्यधिक आ रही हैं और यह वहीं होता है जहां जनमानस की सुनने वाला हो और न्यायकारी हो सरल हो सब की निष्पक्षता से सुनकर समाधान करने की साफ नियत हो और यह सब पीलीभीत की जनता अपने जनप्रिय सांसद श्री जितिन प्रसाद में खूबियों को जांच परख चुकी है इसलिए पीलीभीत की जनता और जनप्रिय सांसद श्री जितिन प्रसाद का जुड़ाव लगातार घनिष्ठ पारिवारिक रिश्तो को मजबूती प्रदान कर रहा है जिसे दिशा की सरकारी मीटिंग से निकाल कर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन

प्रसाद ने अपने पीलीभीत के पारिवारीजनों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर वहां मौजूद जिले के अधिकारियों को निर्देश देकर अविलम्ब समाधान करने को जनसमूह के सामने ही कहा

किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव पीलीभीत में जब जन जन के बीच जाकर श्री जितिन प्रसाद जी के व्यक्तित्व पर आधारित एक नारा दिया था

कि श्री जितिन प्रसाद के दरबार में दुख दर्द मिटाए जाते हैं

जो बरसों से सताय गए वह गले लगाए जाते हैं

जिसे उस समय कुछ विपक्षियों ने इसे चुनावी बात कही लेकिन पीलीभीत बहेड़ी की जनता की निरंतर समस्याओं के तत्परता से समाधान ने श्री जितिन प्रसाद जी के व्यक्तित्व पर मेरे द्वारा लिखी एवं कही गई पंक्ति जनता ने प्रमाणित कर दी है किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि मुझ जैसे श्री जितिन प्रसाद जी के छोटे से कार्यकर्ता के लिए इससे बड़ी और कोई गौरव की बात हो नहीं सकती है।