पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने इंटर्नेशनल शिखर सम्ममेलन मे प्रथम पुरस्कार जीतने वाले मोहम्मद अदीब खान को मोमेंटो देकर किया सम्मानित मोहल्ला कबूलपुरा निवासी पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरो सरत

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने इंटर्नेशनल शिखर सम्ममेलन मे प्रथम पुरस्कार जीतने वाले मोहम्मद अदीब खान को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

मोहल्ला कबूलपुरा निवासी पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरो सरताज अली खान के बेटे मोहम्मद अदीब खान ( सॉफ्टवेयर इंजीनियर ) ने दिनाँक 7 से 9 अक्टूबर 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2025 में विशिष्ट वक्ता (Innovation Presenters) के रूप में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री श्री कियर स्टारमर व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की मौजूदगी मे अपनी प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार जीता। मुंबई मे प्रथम पुरस्कार जीतने के बाद आज पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने अपने आवास पर मोहम्मद अदीब को मूमेंटो देकर सम्मानित किया पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा मोहम्मद अदीब खान ने इंटरनेशनलमें शिखर सम्मेलन मे प्रथम पुरस्कार जीतकर बदायूं वासियो और भारत वासियो का सिर फकर से ऊँचा कर दिया है इससे पहले अदीब ने बेंगलूरु मे नेशनल कार्यक्रम मैं पहला इनाम के रूप मे पाचं लाख रुपये की धन राशि जीतकर बदायूँ का नाम रोशन किया था इसलिए हमने अदीब खान की हौसला अफजाई के लिए उन्हे सम्मानित किया है ताकि भविष्य में जो लोग भी बदायूं का नाम रोशन करते हैं तो मेरी ओर से उन्हे इसी तरह से मोटिवेट किया जायेगा।