जयपुर यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-II के कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लॉन्चिंग के कारण हो रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जयपुर यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-II के कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लॉन्चिंग के कारण हो रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्यूलिंग एवं रेगुलेशान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है।

1.गाडियों का आंशिक निरस्तीकरण

क्रं.सं. गाड़ी संख्या से-तक के बीच निरस्त प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे

1. 12403 प्रयागराज - लालगढ़ खातीपुरा ? लालगढ़

(खातीपुरा पर आगमन =12.00 बजे) 09.11.25 से 12.12.25 35

2. 20404 लालगढ़-प्रयागराज लालगढ़ - खातीपुरा

(खातीपुरा से प्रस्थान= 15:18 बजे) 09.11.25 से 13.12.25 35

3. 12395 राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर सांगानेर अजमेर

(सांगानेर पर आगमन= 12.50 बजे) 26.11.25 , 03.12.25 2

4. 12396 अजमेर- राजेंद्र नगर टर्मिनल अजमेर सांगानेर

(सांगानेर से प्रस्थान= 03.10 बजे) 28.11.25 , 05.12.25 2

2. गाडियों का मार्ग परिवर्तन

क्रं.सं. गाड़ी सं. मौजूदा रूट मार्ग परिवर्तन वाया प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी मार्ग परिवर्तन की तिथि फेरे

1 19402 लखनऊ ?साबरमती भरतपुर-कोटा-आनंद-साबरमती 25.11.25, 02.12.25 02

2 19202 अयोध्या कैंट -भावनगर टर्मिनस भरतपुर-कोटा-आनंद-अहमदाबाद-विरमगाम 25.11.25 01

3. गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग-

क्रं.सं. गाड़ी संख्या से-तक रीशेड्यूलिंग प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे

1. 12988* अजमेर -सियालदह 195 मिनट अजमेर से 09.11.25 से 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 24.11.25, 26.11.25 से 28.11.25, 30.11.25 से 02.12.25, 06.12.25 से 10.12.25, 13.12.25 24

2. 14853/63/65 वाराणसी सिटी -जोधपुर 250 मिनट वाराणसी सिटी से 08.11.25 से 12.12.25 35

3. 14854/64/66 जोधपुर -वाराणसी सिटी 180 मिनट जोधपुर से 09.11.25 से 13.12.25 35

4. 12495 बीकानेर-कोलकाता 150 मिनट बीकानेर से 27.11.25, 04.12.25 2

नोट: गाड़ी संख्या 12988 अजमेर -सियालदह प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 02.12.25, 06.12.25, 09.12.25 एवं 13.12.25 को कोहरे के कारण निरस्त है

3.गाडियों का रेगुलेशन

क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक रेगुलेशन फेरे प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि

1. 19616 कामाख्या ?उदयपुर सिटी 60 मिनट 2 20.11.25, 04.12.25

2. 19202 अयोध्या कैंट -भावनगर टर्मिनस 40 मिनट 1 02.12.25