फिरोजपुर मंडल में त्योहारी सीज़न में मंडल के सभी स्टेशनों पर लगाई हेल्प डेस्क! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी....

फिरोजपुर त्योहारी सीज़न में, उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मंडल रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने मूल स्थानों पर जाने वाले यात्रियों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों के साथ त्योहार की खुशियाँ साझा कर रहा है। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फिरोजपुर मंडल द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडल के लुधियाना, ढंढारी कलां, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, अमृतसर तथा फिरोजपुर कैंट आदि प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों की सहायता करने के लिए स्टाफ तैनात है। रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में रेगुलर ट्रेनों के अलावा 6 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों 05050 (अमृतसर?छपरा), 04608 (अमृतसर-छपरा), 05735 (अमृतसर-कटिहार), 05733 (अमृतसर-कटिहार), 05006 (अमृतसर-बढ़नी), 09098 (लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस) का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की जानकारी हेतु डिस्प्ले बोर्ड एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान का अनाउंसमेंट किया जा रहा है साथ ही यात्रियों से अपील किया जाता है कि वे अनाउंसमेंट को ध्यानपूर्वक सुनकर ही अपने ट्रेन में प्रवेश करे। मंडल के मुख्य स्टेशनों पर आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त 09 बुकिंग पूछताछ काउंटर खोले गए है।फिरोजपुर मंडल यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है कि वे अपने साथ पटाखे या किसी भी प्रकार की ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करें, स्टेशन परिसर अथवा ट्रेनों में ध्रूमपान ना करें, प्लेटफार्म बदलने हेतु फूट ओवर ब्रिज का उपयोग करे और इसपर चलते रहे तथा फूट ओवर ब्रिज पर इकठ्ठा न हो। चलती ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर अथवा बैठ कर अथवा दरवाजे पर लटक कर यात्रा करना जानलेवा भी हो सकता है। ट्रेन और रेलवे परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे का सहयोग करें। यात्री अपने साथ कम सामान लेकर चले जिससे उनका एवं उनके सहयात्रियों की सफ़र सुरक्षित और आरामदायक हो। यात्री अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर इसकी सूचना तुरंत रेल प्रशासन को दें। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व गाड़ी की वर्तमान स्थिति एवं समय की जानकारी NTES ऐप पर अवश्य प्राप्त करें। फिरोजपुर मंडल यात्रियों की सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा की शुभकामनाएँ देता है।