बुजुर्ग को बांधकर पेट्रोल बम से उड़ाया घर, दामाद पर शक-कोरिया में खौफनाक वारदात

कोरिया । कोरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग को पहले खाट से बांधा, फिर घर का दरवाजा बंद कर पेट्रोल बम फेंक दिया। इस भीषण हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई हैं।

मामला बैकुंठपुर के बचरापोड़ी चौकी अंतर्गत साल्ही गांव का है। मृतक की पहचान राय राम (60) के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी पार्वती (59) की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि इस जघन्य वारदात के पीछे मृतक का दामाद शामिल हो सकता है।

रात 11 बजे घर में घुसे हमलावर

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 14 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। राय राम और उनकी पत्नी पार्वती घर में सो रहे थे, तभी दो हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधकर उनके घर में घुसे। उन्होंने पहले राय राम को खाट से बांधा, फिर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर पेट्रोल बम फेंक दिया। कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हुआ और घर आग की लपटों में घिर गया।

पत्नी गंभीर रूप से झुलसी, रायपुर रेफर

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक राय राम की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसी पार्वती को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

दामाद पर शक, पहले भी कर चुका है हमला

पुलिस को इस वारदात के पीछे मृतक के दामाद पर शक है। बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी एक युवक से इंटर-कास्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था। दामाद ने दूसरी शादी भी कर ली थी और कुछ महीने पहले ससुराल आकर गोली चलाने की कोशिश भी की थी।

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मृतक के परिजनों और गांववालों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।