छत्तीसगढ़ में 32 लाख राशन कार्ड निरस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकारा ने राज्य में 32 लाख राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है जिसके चलते अब 32 लख राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा।इस संबंध में खाद्य विभाग के सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि पिछले जिनके कार्ड निरस्त किये गये है वे एक साल से राशन लेने नहीं आ रहे हैं न ही इन लोगों ने केवाईसी हुई है। केवायसी होने पर फिर से राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, प्रदेश में लगभग 95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं। 2 करोड़ 73 लाख राशन हितग्राही हैं, जिसमें से 32 लाख लोगों का राशन कार्ड सस्पेंड किया गया है। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से राशन कार्ड धारकों को ई-केवायसी कराने के लिए कहा जा रहा है। खाद्य विभाग ने फर्जी हितग्राहियों को हटाने के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद अब तक प्रदेश के 32 लाख हितग्राहियों ने ई-केवायसी नहीं कराया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर राशन कार्ड फर्जी हो सकते हैं। ऐसे फर्जी हितग्राहियों पर नकेल कसने के लिए 31 अक्टूबर से पहले जो लोग ई-केवायसी नहीं कराएंगे उन्हें नवंबर से मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा।