पीलीभीत जनपद में एक और वीरू का कारनामा।  पत्नी को मनाने के लिए पानी की टंकी नहीं,बल्कि मोबाइल के टावर पर चढ़ा चंद्रसेन नामक युवक।  पीलीभीत में पत्नी से परेशान युवक मोबाइल टावर पर चड़ा,अग्निशमन क

राजेश गुप्ता पीलीभीत।
लोकेशन थाना जहानाबाद

पीलीभीत जनपद में एक और वीरू का कारनामा।

पत्नी को मनाने के लिए पानी की टंकी नहीं,बल्कि मोबाइल के टावर पर चढ़ा चंद्रसेन नामक युवक।

पीलीभीत में पत्नी से परेशान युवक मोबाइल टावर पर चड़ा।

6 माह पहले युवक की हुई थी शादी, आपकी कहानी के चलते पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई इससे नाराज होकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है.

युवक का कहना है पत्नी के आने पर ही मोबाइल टावर से उतरूंगा।

बताया जा रहा है युवक की पत्नी के भाई और परिवार वालों के द्वारा टावर पर चले युवक के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था जिससे आहत होकर युवक आज जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला सादात के एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है।

बताया जा रहा है मोबाइल टावर की लंबाई लगभग 100 फीट के ज्यादा है।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है मगर युवक टावर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

मोबाइल टावर पर चले युवक का नाम चंद्रसेन लगभग 19 वर्ष पुत्र देवी दास है,जो थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरोरी का रहने वाला है।

मौके पर पहुंचे अग्निसमन के अधिकारी आकाश और अनिल कुमार के द्वारा मोबाइल टावर पर चडे युवक को समझाया गया जिस पर युवक टावर से नीचे उतर आया।

मोबाइल टावर से युवक के उतरने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है.।

जहानाबाद पुलिस के द्वारा मोबाइल टावर पर चडे युवक चंद्रसेन की पत्नी को भी उसके मायके से बुला लिया गया है।