पदोन्नति होने पर लोगों ने दी बधाइयां

संवाददाता सन्तोष कोहली

बालपुर/ गोंडा। तहसील करनैलगंज में कुछ कर्मचारी विभिन्न पदों पर विगत वर्षों पर तैनात रहे। जिन कर्मचारियों में ब्लॉक परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर मर्दन निवासी प्रदीप कुमार पुत्र प्रहलाद की तैनाती संग्रह अनुसेवक के पद पर तैनात रहे अपने मेहनत और कर्तव्य का पालन करते हुए आखिर एक दिन मेहनत रंग लाई । बीते दिनांक 9 अक्टूबर को SDM नेहा मिश्रा के आदेशानुसार प्रदीप कुमार की संग्रह अनुसेवक से पदोन्नति कर अमीन के पद पर तहसील मनकापुर के लिए तैनाती दी। क्षेत्र और गांव व मित्रगणों में प्रदीप कुमार की पदोन्नति की खबर कर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने खूब सोशल मीडिया व प्रत्यक्ष रूप से खूब बधाइयां दी।