हरदोई में मंदिर परिसर में गिरी हाइटेंशन लाइन, पुजारी के बेटे की मौत, दो लोग झुलसे, विद्युत विभाग की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश

हरदोई। शहर के सांडी रोड स्थित नृसिंह देव मंदिर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पुजारी कुलदीप मिश्रा के 14 वर्षीय पुत्र कार्तिकेय मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र अनिकेत मिश्रा और दर्शन करने आए सतीश गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि विभाग को कई बार जर्जर तारों से संबंधित शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
सूचना पर एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, शहर कोतवाली पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी।
एसडीएम सदर ने बताया कि मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जो हादसे की भयावहता को दिखा रहा है। फिलहाल इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।