बेटी के जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन

धमतरी!प्राथमिक शाला खरतुली जिला धमतरी में गीतांजली साहू, ब्याख्याता हाई स्कूल पोटियाडीह ने अपनी बेटी आराध्या साहू के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर खीर, पूड़ी और अंकुरित अनाज परोसा गया और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की संदेश दिया गया।

इससे पूर्व भी गीतांजली साहू और सुश्री परविंदर कौर गिल, ब्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगहन ने प्रार्थना सभा की गतिविधियों से प्रभावित होकर न्योता भोज प्रदान किया था।

विद्यालय के प्रधानपाठक दीनबन्धु सिन्हा ने दोनों ब्याख्याताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और न्योता भोज को सफल बनाने में योगदान देने वाले शिक्षिका तारकेश्वरी सोनबेर, रसोइया ललिता यादव, ओमेश्वरी मेश्राम और पालक कुसुमलता सेन की सराहना की।