रुकबहरी में दशहरा उत्सव एवं जगराता कार्यक्रम आज: दिलीप राय बाँधेंगे समां... 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-ग्राम पंचायत रुकबहरि में दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन आज रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है। आयोजन में रावण दहन समेत मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में दिलीप राय कलाकार द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

इस आयोजन मे स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीण उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में भागीदारी की तैयारी कर रहे हैं।