संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकाली गई

महाराजगंज,रायबरेली।ब्लॉक क्षेत्र के बालीपुर मजरे कुशमहुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकाली।इस 'घर-घर दस्तक' अभियान का उद्देश्य लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना था।रैली बालीपुर मजरे कुसमहुरा गांव में आयोजित की गई,जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक महाराजगंज गणनायक पांडे,ग्राम प्रधान रमेश मौर्य,सीपीएम शिवकांत,एएनएम संगीता,आशा बहू सुमित्रा,सावित्री, जानवी और प्राथमिक विद्यालय बालीपुर के प्रधानाध्यापक अमरपाल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।सीएचसी अधीक्षक गणनायक पांडे ने बताया कि रैली सरकार द्वारा चलाई जा रही संचारी रोग नियंत्रण योजना का हिस्सा है।इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को इन बीमारियों से बचाव और रोकथाम के उपायों के बारे में शिक्षित करना है।