उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन विभाग ने पीसीएस व एबीएफ के परीक्षार्थियों के लिए की विशेष व्यवस्था।

बदायूं -12 अक्टूबर 2025 को होने वाली पीसीएस व एबीएफ की परीक्षा की दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने बदायूं डिपो से परीक्षार्थियों के लिए आने-जाने हेतु की विशेष व्यवस्था जिसमें प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बदायूं डिपो से बिल्सी बिसौली दातागंज उझानी कछला सहसवान के लिए बस सेवा रहेगी। परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा होने पर निम्न नंबरों पर सहायता ले सकते हैं। बस स्टेशन इंक्वारी 8 791124107,

कनिष्ठ केंद्र प्रभारी-9058469350,769507009