पीलीभीत में करवा चौथ के दिन पति से कहासूनी एवं ग्रह कलेश के चलते 35 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ का सेवन करने के चलते हुई मौत। गुपचुप तरीके मृतक महिला के दाह संस्कार की की जा रही थी तैयारी।

राजेश गुप्ता
लोकेशन थाना जहानाबाद, पीलीभीत
मो 9719672920

पीलीभीत में करवा चौथ के दिन पति से कहासूनी एवं ग्रह कलेश के चलते 35 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ का सेवन करने के चलते हुई मौत।

गुपचुप तरीके मृतक महिला के दाह संस्कार की की जा रही थी तैयारी।

मृतक विवाहित महिला के मामा होरीलाल के द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची थाना जहानाबाद।

थाना जहानाबाद पुलिस में मौके पर पहुंचकर मृतक विवाहित महिला के शब का पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा।

मृतक विवाहित महिला के मामा के द्वारा मारपीट कर दवा खिलाकर मारने और बिना सूचना दिए दाह संस्कार करने का ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप।

मीडिया द्वारा की प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गौनेरा के रहने वाले अंगनलाल राजपूत की अपनी पत्नी नन्ही देवी उम्र 35 वर्ष के साथ कहासुनी हो गई थी जिसके चलते अंगनलाल की पत्नी नन्ही देवी के द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया. जहरीले पदार्थ का सेवन करने से नन्ही देवी की हालत बिगड़ गई इस तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे घोषित कर दिया गया. ससुराल पक्ष के द्वारा मृतक विवाहित महिला के परिजनों को सूचना दिए बगैर नन्ही देवी का दाह संस्कार किए जाने की तैयारी की जाने लगी।बहीं जानकारी होने पर नवादा श्यामपुर थाना जहानाबाद के रहने वाले मृतक नन्ही देवी के मामा होरीलाल राजपूत को जानकारी होने पर गांव गौनेरा पहुंचे और मामा होरीलाल के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाना जहानाबाद कोतवाल प्रदीप बिश्नोई,हलका इंचार्ज आयुष कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा मृतक महिला नन्ही देवी के शव का पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।मृतक विवाहित महिला नन्ही देवी के मामा होरीलाल के द्वारा अपनी भांजी नन्ही देवी के साथ मारपीट कर दवा खिलाने का आरोप लगाया गया है।मौके पर पहुंचे मृतक नन्ही देवी के मायके पक्ष के लोगों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा गाली गलौज भी किया गया है।वहीं मृतक नन्ही देवी अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई है।वहीं मृतक महिला नन्ही देवी के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है।
करवा चौथ पर्व के दिन घटी इस घटना से पूरे गांव में हर कोई हैरान है।
कोतवाल जहानाबाद प्रदीप बिश्नोई के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है जहरीला पदार्थ खाकर नन्ही देवी पत्नी अंगन लाल निवासी ग्राम गोनेरा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की मौत होने की सूचना मिली है मौके पर पुलिस के द्वारा पहुंचकर शव का पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,अभी किसी भी तरह का कोई भी शिकायत पत्र नहीं मिला है,अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।