दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा व्यापक प्रबंध

दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा व्यापक प्रबंध

स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें जोड़े

भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं

होल्डिंग एरिया, विशेष प्रवेश व्यवस्थाओं सहित अनेक प्रबंध

रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है साथ ही 56 नियमित ट्रेनों में 154 अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए जा रहें है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आगामी त्यौहारों के सीजन के लिए श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशानिर्देशानुसार व्यापक तैयारियां की जा रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से विभिन्न गंतव्य पटना, बरौनी, आसनसोल, गोमतीनगर, सोलापुर, दानापुर, बान्द्रा टर्मिनस, पुणे, तिरूपति, राजकोट इत्यादि के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 56 नियमित ट्रेनों में 154 अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है ताकि यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सकें। रेलवे द्वारा नियमित तौर पर समीक्षा की जाती है और आवश्यकतानुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन और अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की जाती है।

दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री दबाव अधिक हो जाता है इसको ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को प्रतिबंधित किया गया है। स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए है तथा ट्रेन प्रस्थान समय से 1 घंटे पूर्व यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था तथा टिकट के लिए एटीवीएम मशीन लगाई जा रही है। स्टेशन पर प्रवेश हेतु अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश व्यवस्था की जा रही है। साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए साधारण श्रेणी कोच के पास बैरिकेटस लगाकर लाइन के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन पर टीम बनाकर यात्रियों की सहायता की जा रही है और सहायता बूथ के माध्यम से भी यात्रियों को जानकारी प्रदान की जा रही है।

स्टेशन पर यात्रियों को टिकट व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं और यूटीएस मोबाइल एप्प के माध्यम से भी टिकट की व्यवस्था प्रदान की जा रही है। स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

रेलवे द्वारा त्यौहारों के लिए व्यापक प्रबंधक किए गए है और यात्रियों से भी अनुरोध है कि रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।