विशेश्वरगंज बस स्टॉप पर पुलिस की सख़्ती: सघन वाहन चेकिंग में दर्जनों वाहनों के चालान। 

विशेश्वरगंज/बहराइच। बुधवार को बिशेश्वरगंज बस स्टॉप पर थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में एक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से गोंडा-बहराइच मार्ग पर हड़कंप मच गया और कई वाहन चालकों में दहशत का माहौल देखा गया।यह चेकिंग विशेष रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर केंद्रित थी। पुलिस ने स्टंट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, तेज रफ्तार, और काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान, UP42 ET 4553 नंबर की एक टूरिस्ट वैन की काली फिल्म मौके पर ही उतरवाई गई और उसका चालान किया गया। कुल मिलाकर, नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहनों के ऑनलाइन चालान किए गए।इस अभियान में थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के साथ उपनिरीक्षक तनवीर अहमद, अनिल यादव, और वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरसिंह सहित भारी संख्या में महिला और पुरुष आरक्षी शामिल रहे।पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे बिना हेलमेट वाहन न चलाएं, अपने वाहन के सभी कागजात पूरे रखें, और गाड़ियों से काली फिल्म तुरंत हटा लें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने वालों को भविष्य में भी इसी तरह भारी जुर्माना भुगतना पड़ेगा।