प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान 860 किलोग्राम अनबुक्ड माल पकड़ा गया

रेल यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 07 अक्टूबर को मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12418 नई दिल्ली?प्रयागराज एक्सप्रेस, 12562 नई दिल्ली?जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तथा 12582 नई दिल्ली?बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जांच की गई। इस दौरान कुल 860 किलोग्राम बिना बुक किए माल पकड़ा गया, जिसमें 790 किग्रा व 70 किग्रा अनबुक्ड सामान शामिल था। इस पर ₹14,661/- का जुर्माना वसूला गया।इसके अलावा 01 यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर ₹900/- तथा 08 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते पाए जाने पर ₹4,000/- का जुर्माना वसूला गया।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखें और अनुशासन का पालन करें।