शरद पूर्णिमा पर विद्या गुरु वंदना: भक्तिरस में डूबा नसीराबाद का जैन समाज

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दिगम्बर जैन महिला महासमिति, नसीराबाद द्वारा आयोजित ?विद्या गुरु वंदना? कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्ति और श्रद्धा के रंगों में रंग दिया। इस अवसर पर आचार्य विद्यासागर महाराज के जन्मदिवस को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेमीचंद निहाल जी बड़जात्या परिवार द्वारा आचार्य विद्यासागर का चित्र अनावरण कर किया गया। इसके पश्चात ओम जी मंजू जीबड़जात्या परिवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का मंगल प्रारंभ किया। इसके बाद आचार्य विद्यासागर और नवाचार्य समयसागर महाराज की आरती अनेकों दीपकों से की गई, जिससे पूरा प्रांगण भक्तिमय प्रकाश से आलोकित हो उठा।

पाठशाला समूह की बालिकाएँ रचिता, काशवी और आरवी ने सुंदर मंगलाचरण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अध्यक्षा प्रीति सेठी ने अपने स्वर में भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को ?देवा गुरुदेवा? के भावों से सराबोर कर दिया।

इसके बाद तीन चरणों में भक्ति प्रतियोगिता आयोजित की गई ? पहले बच्चों की, फिर 45 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओं की, और अंत में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं की। साथ ही जोड़ों द्वारा प्रस्तुत भक्ति नृत्य ने समा बाँध दिया। सभी वर्गों में विजेताओं को घोषित किया गया।

शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों से आए सर्वोदय ग्रुप और दयोदय ग्रुप ने शानदार भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सर्वोदय ग्रुप विजेता रहा।

सभी विजेताओं को पवन और नीता सेठी परिवार द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में अध्यक्षा प्रीति सेठी ने जज मधु गोयल सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

भक्ति, समर्पण और गुरु वंदना से सजा यह आयोजन नसीराबाद के जैन समाज के लिए स्मरणीय बन गया।