अम्बाला मण्डल ने सितंबर माह में टिकट चेकिंग जांच से कमाए 2.88 करोड़ रुपए

अम्बाला मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, गाड़ियों में अवैध एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट जांच द्वारा माह सितंबर 2025 में होने वाली आय 2,88,37,375 रुपये (2.88 करोड़) रही, जो पिछले वर्ष सितंबर 2024 की तुलना में 1.93 करोड़ रुपये से लगभग 49.20% अधिक है। सितंबर, 2025 तक संचयी आय 23.47 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष सितंबर, 2024 तक की अवधि के संचयी आय 19.20 करोड़ रुपये से 22.27% अधिक है।

इसके अतिरिक्त कूड़ा-कचरा निवारण के 741 मामले प्राप्त हुए, जिससे 1,55,885 लाख रुपये आय प्राप्त हुई। धूम्रपान के 49 मामले पाए गए, जिससे 9,800 हजार रुपये की आय हुई। बिना बुक किए सामान के 23 मामले पाए गए, जिससे आय 13,613 हजार रुपये रही। बिना टिकट के 31598 मामले सामने आए, जिससे 1,98,69,912 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 19,916 अनियमित मामले सामने आए, जिससे 87,88,165 लाख रुपए प्राप्त हुए। टिकट जांच में मण्डल के उप-मुख्य टिकट निरीक्षक,सुनील कुमार ने सितंबर माह में, 1127 मामलों की जांच कर 5,77,100 लाख रुपए अर्जित कर उच्चतम राजस्व दिया।उत्तर रेलवे, अम्बाला मण्डल यात्रियों की सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है, साथ ही अवैध एवं बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध करता है कि उचित टिकट लेकर अपनी यात्रा करें.