स्वच्छ भारत-सुंदर भारत की थीम के साथ जिला स्तरीय शिविर का हुआ समापन

उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य भारत स्काउट व गाइड के 2025-26 के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला/एल.ए. स्तरीय द्वितीय/तृतीय सोपान स्काउट/गाइड, निपुण रोवर रेंजर अभिशंषा एंव जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन स्काउट गाइड भवन मंडल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर में किया गया, जिसमें कब बुलबुल स्काउट एंड गाइडस, रोवर रेंजर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

शिविर संचालक प्रवीण शर्मा ने बताया की शिविर मे बालक बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक विकास हेतु नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, पायनियरिंग अनुमान लगाना, पेट्रोल सिस्टम,पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,प्राथमिक सहायता, मानचित्र,कपास, हाईक, सामुदायिक विकास कार्य आदि कई विषयों का ज्ञान दिया गया।

शिविर का आरंभ प्रथम दिन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त डी.के. शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया। दूसरे दिन दिवस मुख्य अतिथि सहायक कमिश्नर हेडक्वार्टर एलए विनोद कुमार बेनीवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया, शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से बालक बालिकाओं में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व के गुणों का विकास होता है, जो समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही राज्य संगठन आयुक्त दिनेश पांडे द्वारा बालकों को जीवन प्रेरणा का संदेश दिया।

एलए सचिव सीताराम शर्मा ने सभी प्रशिक्षको, अभिभावकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और शिविर को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की। शिविर में संपत चौधरी, आशा लता, महेश कुमार, मनोज सोनी, आशीष कौशिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। शिविर में चित्रा मिश्रा, एकता, हिमांशु, आर्यन, अमन, रवि आदि रोवर रेंजर ने सेवाये प्रदान की। कार्यक्रम का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा और राष्ट्रगान के साथ हुआ।