प्रयागराज मंडल में सितंबर माह में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज मंडल में सितंबर माह में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

61039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना

यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।

प्रयागराज मण्डल द्वारा 01 सितंबर, 2025 से 30 सितंबर, 2025 चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में 61039 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,89,35,152/-जुर्माना वसूल किया । इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 30493 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 2,43,41,635/-, अनियमित यात्रा करने वाले 27249 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,41,18,235/- एवं अनबुक्ड लगेज के 3297 मामलो में रु. 4,75,282/- जुर्माना वसूल किया गया ।

प्रमुख स्टेशनो पर प्रभारित यात्रियों एवं जुर्माने का विवरण

प्रयागराज जंक्शन पर 15053 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 1,04,27,721/-जुर्माना वसूल किया । जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 7329 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 63,47,275/-, अनियमित यात्रा करने वाले 7638 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 40,47,822/- एवं अनबुक्ड लगेज के 86 मामलो में रु. 32624/- जुर्माना वसूल किया गया ।

प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर 5644 यात्रियों को प्रभारित कर रु 38,26,725/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 2084 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 20,17,195/-, अनियमित यात्रा करने वाले 3419 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 17,89,785/- एवं अनबुक्ड लगेज के 141 मामलो में रु. 19,745/- जुर्माना वसूल किया गया ।

कानपुर सेंट्रल पर 14765 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 95,84,876/- जुर्माना वसूल किया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 7009 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 59,56,870/-, अनियमित यात्रा करने वाले 6527 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 34,82,423/- एवं अनबुक्ड लगेज के 1229 मामलो में रु. 1,45,583/- जुर्माना वसूल किया गया ।

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर 1943 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 12,05,340/-जुर्माना वसूला जिसमें, बिना टिकट यात्रा करने वाले 751 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 7,08,410/-, अनियमित यात्रा करने वाले 919 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 4,66,355/- एवं अनबुक्ड लगेज के 273 मामलो में रु. 30,575/- जुर्माना वसूल किया गया ।

टूंडला जंक्शन: पर 7968 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 56,70,610/-जुर्माना वसूल किया जिसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 4727 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 39,68,465/-, अनियमित यात्रा करने वाले 3164 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 16,88,130/ एवं अनबुक्ड लगेज के 77 मामलो में रु. 14015/- जुर्माना वसूल किया गया ।

अलीगढ़ जंक्शन पर 6253 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 36,48,360/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 3578 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 24,89,770/, अनियमित यात्रा करने वाले 2378 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 11,21,070/- एवं अनबुक्ड लगेज के 287 मामलो में रु. 37,520/- जुर्माना वसूल किया गया ।

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन रेलवे 1110 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 6,30,240/-जुर्माना वसूल किया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 392 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 2,89,590/-, अनियमित यात्रा करने वाले 678 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,34,990/- एवं अनबुक्ड लगेज के 40 मामलो में रु. 5750/- जुर्माना वसूल किया गया ।

इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 1950 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 9,63,690/-जुर्माना वसूल किया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 1382 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 7,43,240/-, अनियमित यात्रा करने वाले 424 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,97,350/- एवं अनबुक्ड लगेज के 144 मामलो में रु. 23100/- जुर्माना वसूल किया गया ।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है.