पीलीभीत के जहानाबाद कस्वा में अमर उजाला के पत्रकार नईम सकलैनी के घर पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगाई गई आग.आग से लाखों के अखबार और कपड़े जलकर हुए राख।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट

राजेश गुप्ता
लोकेशन थाना जहानाबाद, पीलीभीत
दिनांक 4 अक्टूबर 2025
मो 9719672920

बड़ी खबर

जहानाबाद कस्वा में अमर उजाला के पत्रकार नईम सकलैनी के घर पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगाई गई आग.
आग से लाखों के अखबार और कपड़े जलकर हुए राख़।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला सादात के रहने वाले मुस्ताक अहमद पुत्र इब्राहिम अहमद के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई है जिसमें बैठक में रखे लाखों रुपए के अखबार और कपड़े अन्य सामान जलकर रख हो गया है।आपको बता दें मुस्ताक अहमद के पुत्र नईम सकलैनी जो की अमर उजाला से पत्रकार हैं और अमर उजाला से एजेंसी चलाते हैं.नईम सकलैनी के भाई सलमान के द्वारा बताया गया है सुबह 4:00 बजे के लगभग बहन द्रकशा उठी थी,उस वक्त बहन को एहसास हुआ कि घर में आग लगी है इसकी जानकारी परिजनों को दी, तो परिजन आग देखकर हक्के बक्के रह गए,आग बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था करने लगे,ब मुश्किल आग पर काबू पाया गया।मगर तब तक घर में रखे लाखों रुपए के अखबार और कपड़े जलकर राख हो गए है, सूचना पुलिस पर मौके पर कस्बा पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।